by
Dr Abhishek Ranjan |
march 30, 2022
मांस पेशियों में लंबे अंतराल तक दर्द बढ़ा सकता है खतरा - डॉ अभिषेक रंजन, पूर्व चिकित्सक AIIMS
सुगर के मरीजों के पैर हाथों में झनझनाहट की दिक्कतें आम हो रही हैं। विशेष कर कोविड के संक्रमण से ग्रसित सुगर के मरीज़ों में कुछ लक्षण मुख्यतः पाए जा रहे हैं। जिसमे हाथों व पैरो में झनझनाहट के साथ सूनापन भी हो रहा है। कई ऐसे मरीज़ है जिनमे हाथों व पैरो में सूजन और जलन भी रह रही है। कई मरीज़ों में हाथों पैरो में कमजोरी और ताकत की कमी भी महसूस होती है।
हाथों में कंपन, बदन में दर्द और जकड़न की शिकायत आम हो रही है। Covid संक्रमण की विशेषता ये थी की इसमें खून के थके छोटे-छोटे रूप में धमनियों में जमने लगते थे|
ऑक्सीजन की कमी से पीड़ित हुए रोगियों में जिनमे बीपी के रोगी, हृदय से संबधित बिमारियों के रोगी और सुगर के रोगी मुख्य इन नसों के कमजोरी के शिकार हुए हैं।
"परिधीय धमनी रोग" नामक इस बीमारी से ग्रसित मरीज़ों को न सिर्फ ह्रदय रोगों का खतरा बढ़ गया है, बल्कि सही इलाज न हो पाने से नसों, खून के धमनियों, खून के जमने, मांसपेशियों में लंबे अंतराल तक दर्द कमजोरी झझनाहट के साथ सूनेपन के अलावा गैंग्रीन का भी खतरा हो सकता है।
इसके सम्बंधित जांच जिसमें Abi/Tbi Vascular Doppler जांच जरूरी होती है।
इसमें हाथों व पैरों के एक्सरसाइज जिसमे तेज़ टहलना, Vitamin B12 के सेवन के साथ लिपिड प्रोफाइल को नियंत्रित रखना बेहद महत्वपूर्ण है।